Loading...
अभी-अभी:

पूर्व सरपंच पर राशि गबन का आरोप, RTI में खुलासा

image

Oct 5, 2016

गरियाबंद। जिले के एक पूर्व सरपंच पर दस लाख की राशि गबन करने आरोप लगा है। सुचना के अधिकार में मिली जानकारी से मामले का खुलासा हुआ है। मामला फिंगेश्वर विकासखंड की कौंदकेरा पंचायत का है। गांव के पूर्व सरपंच तुलसीराम साहू पर सीसी रोड निर्माण और पंचायत टैक्स की दस लाख से ज्यादा की रकम बिना बिल बाउचर के आहरण करने का आरोप है। गॉव के युवक राहुल जगने ने सूचना के अधिकार में जानकारी प्राप्त करने के बाद फिंगेश्वर जनपद सीईओ से जांच की मांग की थी। जांच में भी राशि गबन करने की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल जनपद सीईओ ने अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।