Nov 1, 2016
धार। जिले के बदनावर थाने इलाके में कार पलटने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला शासकीय अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर पुलिस ने ड्राइवर के शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं ड्राइवर के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। दरअसल, पूरा परिवार मप्र से गुजरात लौट रहा था। तभी कार अनियंत्रित होकर पेटलावाद रोड पर पलट गई। दुर्घटना में कार चालक धर्मेशभाई की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार गुजरात के सूरत जिले का रहने वाला हैं।