Aug 7, 2024
Paris Olympics 2024 : विनेश फौगट ने पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती के कॉम्पिटिशन में अब फाइनल तक पहुंच गई है. विनेश ने क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हरा दिया और फाइनल में पहुंच कर ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी बन गई. उनकी इस उपलब्धि से देश का सिर आज गर्व से ऊंचा हो गया है. विनेश ने भारत के लिए सिल्वर मेडल तो पक्का कर ही लिया है लेकिन जिस तरह उन्होने पॉरफार्म किया ऐसा लग रहा है कि वो भारत गोल्ड मेडल के साथ ही लौटेगी.
जब विनेश ने पेरिस में इतिहास रचा उसके बाद भारत में कई नेता-अभिनेता ने उनको बधाई दी. इस मौके पर वो दिन भी याद आया जब जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे थे. यह धरना बृज भूषण शपण सिंह के खिलाफ था. उस वक्त बृज भूषण शरण सिंह कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष थे और साथ ही बीजेपी के सांसद भी थे. पहलवानों ने बृष भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न , धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. उसके बाद से ही यह पूरा मामला लंबे वक्त तक चर्चा में रहा था. तब यह भी देखा गया था की धरने के दौरान पहलवानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई थी. आरोपों के बाद भी बृष भूषण ने अपने पद से कभी इस्तीफा नहीं दिया था जिसको लेकर देश ने भी बहुत आक्रोश महसूस किया था . फिलहाल तो पूरा मामला कोर्ट में है और सब के बयान भी दर्ज हो चुके है.
आज जब विनेश ओलंपिक के फाइनल में है तब पूरा देश उसी मंजर को याद कर रहा है जब यह सब हो रहा था. सब याद करते हुए पहलवान बंजरंग पूनिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की “हमें पहले से ही पूरा भरोसा था की विनेश गोल्ड लेकर आएंगी. जब हम जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे तो हमारे बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा था , अब वो लोग कहां है ? क्या अब विनेश देश की बेटी कहलाएगी या नहीं”?