Jul 15, 2017
जबलपुर : करमचंद चौक के समीप गुरूवार को मामूली बात पर एक नबालिग सहित दो लड़कों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। घटना के बाद गंभीर हालत में बाबू खान को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां शक्रवार को देर रात बाबू ने दम तोड़ दिया। इधर घटना में शामिल नबालिग सहित दोनों आरोपियों को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह 4 बजे करमचंद चौक के पास से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक घायल हालत में तड़प रहा हैं, जिसके सिर पर बड़ा सा पत्थर पटका गया हैं। सूचना पर स्टाफ पहुंचा और घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। पुलिस को जांच में पता चला हैं कि घायल का नाम बाबू खान हैं, पर उसके परिवार का कुछ पता नहीं चल सका।








