Jan 19, 2018
**सरगुजा**। सरगुजा में नवपदस्थ एसपी के आते ही शहर की पुलिस एक्शन के मूड में नजर आने लगी है। पुलिस कप्तान ने जिले की कमान संभालते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने शहर में दिन-रात उत्पात मचाते बाइकर्स के खिलाफ कारवाई करने का सख्त निर्देश दिए हैं। देर शाम असर भी देखने को मिला।
**100 बाइकर्स को पकड़ा...**
अंबिकापुर में शहर के चौक -चौराहों पर कार्रवाई से बाइकर्स में हड़कंप मचा है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने गुरुवार को शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कोतवाली थाना, गांधीनगर थाना व यातायात प्रभारियों को बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एस पी के निर्देश पर पुलिस की टीम गुरुवार को बाइकर्स के खिलाफ धुआंधार कार्रवाई करते नजर आई। उत्पाती बाइकर्स की धरपकड़ के लिए पुलिस दोपहर से देर शाम तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व कोचिंग सेंटरों पर मौजूद रही। घंटों चली पुलिस की इस कारवाई के दौरान लगभग 100 बाइकर्स को पकड़ा गया।
एडिशनल एसपी राम कृष्ण साहू ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है, पहले दिन समझाइश देकर छोड़ दिया गया है। वहीं आने वाले समय में एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की जायेगी साथ ही यह अभियान रोजाना चलेगा।