Loading...
अभी-अभी:

फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंक से लिया लाखों रूपए का लोन

image

Jan 19, 2018

खरगोन। खरगोन में फर्जी दस्तावेज पेश कर दो अलग अलग बैंकों से लाखों रुपए का लोन निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 2 महिलाएं भी इस रैकेट में शामिल है। एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने प्रेसवार्ता में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 2014 को सिंडिकेट बैंक से किसान केसीसी लोन के लिए राधाबाई आनंदीलाल महाजन निवासी दसनावल की कृषि भूमि के दस्तावेज पेश कर 10 लाख का लोन लिया गया था। वहीं 26 दिसम्बर 2014 को यूको बैंक से भी केसीसी लोन के लिए राधाबाई आनंदीलाल महाजन के ही दस्तावेज पेश कर 10 लाख का लोन निकाला गया था। लोन निकालने के बाद इन लोगों द्वारा लोन की किश्तें नही भरी जा रही थी। बैंक द्वारा बारबार बोलने पर भी जब लोन का रुपया नहीं भरा गया तो यूको बैंक के मैनेजर ने 28 दिसम्बर 2017 को और सिंडिकेट बैंक मैनेजर ने 10 जनवरी 2017 को पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब मामले की तफतीश की तो सामने आया कि आरोपी बोन्दर सिंह ने स्वयं को आनंदीलाल महाजन और अपनी पत्नी बसंती बाई को राधाबाई बनाकर फर्जी दस्तावेज पेश कर दोनो बैंकों से 10- 10 लाख रुपए के लोन निकाले थे। पुलिस ने आरोपियो का सहयोग करने और फर्जी दस्तावेज बनाने में सहयोग करने वाले प्रकाश पिता कैलाश पाटीदार, विनोद पिता पंढरी पाटीदार, संतोषी बाई पति गोविंद यादव, श्रीराम पिता पंढरी पाटीदार, विनोद पिता रामेश्वर शुक्ला, जितेंद्र पिता मांगीलाल कुशवाह तथा मनीष पिता सेवकराम पटेल को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने शंका व्यक्त की है कि इस फर्जीवाड़े में बैंककर्मी भी मिले हुए हो सकते है।