Jan 21, 2018
इंदौर। इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बोन मेरो ट्रांसप्लांट का उद्घाटन किया, इस उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। साथ ही इस दौरान बोन मेरो ट्रांसप्लांट सेंटर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमवाय में शुरू हुए बोन मेरो ट्रांसप्लांट को प्रदेश का पहला प्लांट बताया और इस तरह के बोन मेरो ट्रांसप्लांट का उद्घाटन प्रदेश के अन्य सरकारी हॉस्पिटल में जल्द शुरू किया जाएगा।
बोन मेरो ट्रांसप्लांट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था के शुरू होने से जो बच्चे थेलीसीमिया से पीड़ित है उन बच्चो को इसका फायदा मिलेगा और इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर सिरमिया का धन्यवाद मना और कहा इस तरह की व्यवस्था को शुरू करने के लिए डॉक्टर सिरमिया ने काफी मेहनत की और उनकी पहल पर ही एमवाय हॉस्पिटल में इस तरह की व्यवस्था शुरू हो पाई। साथ बोन मेरो ट्रांसप्लांट के उद्घाटन समारोह के दौरान वहां काफी धक्कामुक्की का भी सामना करना पड़ा।