Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस पर्यवेक्षक हरीश परिसाई ने ली बैठक कहा, वार्ड समिति के सदस्य करेंगे प्रत्याशी का चयन

image

Nov 23, 2019

अभिषेक सेमर : नगर पालिका चुनाव को लेकर आज कांग्रेस के पर्यवेक्षक हरीश परिसाई ने गुरुद्वारा हॉल में बैठक ली और कहा कि वार्ड समिति के सदस्य ही प्रत्याशी का चयन करेंगे और प्रत्याशी का चयन कर अपने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। जिसके बाद प्रत्याशी चयन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार आने वाले चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

वार्ड के मतदाता ही प्रत्याशी का नाम देंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज नगर पालिका तखतपुर चुनाव को लेकर सभी वार्ड के दावेदारों को उपस्थित होकर पर्यवेक्षक हरीश परसाई ने कहा कि आने वाले चुनाव में हम जनता के बीच जिनकी अच्छी छवि है। उन्हें ही कांग्रेसी प्रत्याशी बनाकर उन्हीं के बीच में भेजेगी और इस बार टिकट वार्ड के मतदाता ही प्रत्याशी का नाम देंगे। इसके लिए वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। इस वार्ड समिति में कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के अलावा उस वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव ले कर कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम चयन किया जाएगा। जितने भी दावेदार हैं वे टिकट के लिए अपनी दावेदारी सबसे पहले अपना बायोडाटा वार्ड समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद वार्ड समिति प्राप्त आवेदन पत्रों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की चयन समिति को सौंपेगी और यह समिति जिला कांग्रेस कमेटी को सौपेंगी। जिसके बाद नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिये जाएंगे।

इस बार कांग्रेस सरकार
परसाई ने आगे कहा कि हमें इस बार नगर पालिका में तेरह कांग्रेस पार्षद जीत कर नगर पालिका अध्यक्ष बनाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष सिंह ने कहा कि पिछली बार नगर पालिका चुनाव में भाजपा की सरकार थी। उसके बावजूद हम 9 पार्षद कांग्रेस के जीत के आए थे और इस बार कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस द्वारा विभिन्न योजनाएं नगरी निकाय क्षेत्र के लिए चलाई जा रही हैं। इसके लिए हम मतदाताओं को अपने बीच जाकर उन्हें योजनाओं की जानकारी दें और आने वाले समय में अधिक से अधिक कांग्रेस के पार्षद जीते हैं ताकि नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस का ही बने।

चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करना है...
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा कि हमें आने वाले चुनाव में कांग्रेस को और मजबूत करना है ताकि भविष्य में होने वाले चुनाव में हमारी सहभागिता और ताक़त आने वाले चुनाव में दिखने लगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरी तैयारी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बताए निर्देशों का पालन करते हुए वार्ड चयन समिति के बीच अपना आवेदन जमा कराएं और वहीं पर से अपना नाम प्रत्याशी के रूप में सामने लाएं। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने भी संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव तब जीता जाया जा सकता है जब आपका जनता से सीधा संपर्क हो। नगर पालिका चुनाव विशेषकर इसी बात को ध्यान में रखकर मतदाता अपना मतदान करता है कि हम जिस व्यक्ति को चुन रहे हैं उसका व्यवहार कैसा है। जिस व्यक्ति का व्यवहार अच्छा होता है उसे जनता चुनकर अपना प्रतिनिधि बनाती है।