Loading...
अभी-अभी:

जेवरात चोरी करने वाले युवक को क्राईम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

image

Nov 26, 2018

सुशील सलाम : कांकेर जिले के कच्चे चौकी अंतर्गत 2 लाख 25 हजार रुपये के सोने चाँदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपी युवक को क्राईम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला चार नवम्बर की रात्रि में शाहिद रूमी के घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने की घटना सामने आई थी। इस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रांत सोन के हमराह साइबर सेल कांकेर एवं चौकी कच्चे की टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु अलग अलग थाना क्षेत्र एवं जिलों में भेजी गई टीम लगातार अज्ञात चोर के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में मुखबिरों व थाना के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने लगी।

वहीँ २४ नवम्बर को मुखबीर द्वारा पता चला कि शंकर कुमार नाम का व्यक्ति दल्ली राजहरा में कुछ सोने चांदी के सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है जिस पर टीम द्वारा तत्काल दल्ली राजहरा पहुंचकर घेराबंदी कर शंकर को दबोचा गया पूछताछ के दौरान शंकर पुलिस को गुमराह कर इधर उधर की बात करने लगा और बताया कि दिनांक 4.नवम्बर को यह एवं इसका एक साथी युसूफ खान रात में शराब पीने कच्चे मोटरसाइकिल से आए थे शराब पीने के बाद रात्रि में चोरी करने के लिए सूने मकान के रेकी कर शाहिद रूमी के घर में रात्रि में घुसकर सोना चाँदी के जेवरात चोरी कर वापस दल्ली राजहरा चले गए।