Loading...
अभी-अभी:

चुनावी मैदान में किया जा रहा बच्चो का इस्तेमाल, राजनैतिक पार्टियाँ भीड़ जुटाने में बच्चो का कर रही उपयोग

image

Nov 26, 2018

गणेश विश्वकर्मा : नौनिहालों के भविष्य को लेकर चिंता करने वाली पार्टियां भले ही बड़ी बड़ी बातें करती है लेकिन के बचपन को राजनीति के भवर में शामिल कर उन्हें प्रचार-प्रसार का और भीड़ का हिस्सा बनाया जा रहा है। जिन बच्चों को सुबह से स्कूल जाना चाहिए, हाथों में किताबें होनी चाहिए, वह बच्चे राजनीतिक पार्टियों की प्रचार सामग्री बांट रहे हैं झंडे बैनर हाथ में लेकर प्रचार प्रसार करते देखे जा रहे हैं। वही रैलियों में भीड़ का हिस्सा बन वहां पर संख्या  बढ़ा रहे हैं लेकिन इस सभी से बेखबर जिला प्रशासन भी अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठा हुआ है देखें इस रिपोर्ट में.....

जिन तस्वीरों को आप देख रहे हैं यह तस्वीरें पन्ना जिले की है जहां पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता कहीं बच्चों को कुछ सामग्री देते हुए देख रहे हैं और कुछ कार्यकर्ता बच्चों को प्रचार सामग्री देते हुए देखे जा रहे हैं वही जिन बच्चों को abc और 123 जैसे ज्ञान को स्कूल में जा कर लेना चाहिए। वह इन सबसे हटकर चौराहों पर पार्टियों के नारे लगा रहे हैं अगर जिले में देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी, बीएसपी पार्टी और निर्दलीय पार्टियों के लोग बखूबी बच्चों का प्रयोग राजनीति में कर रहे हैं और प्रचार-प्रसार करा रहे है। 

इस मामले को लेकर पन्ना से सीडब्ल्यूसी के मेंबर सुदीप खरे ने जिला प्रशासन से एक पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई। वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने भी इस मामले में प्रदेश के समस्त कलेक्टरों को चुनाव में बच्चों को प्रचार का हिस्सा ना बने। इसके लिए निर्देश जारी की है लेकिन आज दिनांक तक पन्ना में इसका कोई असर नहीं देखा जा रहा है और बच्चे स्कूल की जगह पार्टियों की रैली में शामिल हो रहे हैं और उन्हें प्रलोभन के तौर पर कई अलग-अलग तरह की चीजें दी जा रही है अब देखना यह होगा कि जो भविष्य देश को चलाने के लिए होता है क्या वह राजनीति के गंदे दलदल में फंस कर रह जाएगा।