Loading...
अभी-अभी:

एम्स में कोविड-19 के 6 मरीजों का उपचार जारी, 30 मरीज स्वस्थ होकर हो चुके डिस्चार्ज

image

Apr 24, 2020

रायपुरः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर से शुक्रवार को दो कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार रात दोनों मरीजों के कोरोना वायरस के दो टेस्ट लगातार नेगेटिव पाए गए। इसके बाद दोनों को एम्स के चिकित्सकों की टीम ने डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया था। दोनों पुरुष मरीज को आज सुबह 11.40 बजे डिस्चार्ज किया गया। अब एम्स में कोविड-19 के 6 मरीजों का उपचार जारी है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 36 केस सामने आए थे। इनमें 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

बैठक में पीलिया डेंगू और अन्य महामारी पर चर्चा

क्षेत्र में पीलिया और महामारी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ समन्वय बैठक गुरुवार को निगम सभागार में हुई। बैठक में कमिश्नर नगर निगम सौरभ कुमार, संभागीय संयुक्त संचालक डॉ सुभाष सुभाष पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल सिविल सर्जन डॉ. रवि तिवारी, उपायुक्त एवं समस्त जोन आयुक्त स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पीलिया डेंगू और अन्य महामारी पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय  लिए गए।