Loading...
अभी-अभी:

अम्बिकापुरः थाना से लगे ठेकेदार के घर से  लगभग 5 लाख 25 हजार की चोरी

image

May 6, 2019

राम कुमार यादव- सीतापुर थाना से लगे ठेकेदार के घर से  लगभग 5 लाख 25 हजार की चोरी हो गई थी। यह चोरी की घटना सीतापुर बस स्टैण्ड निवासी छाबड़ा परिवार के यहाँ हुई थी। जहाँ चोर ने घर में रखें 5 लाख 25 हजार रुपये पार कर दिया था।  इस मामलें को संज्ञान में लेते हुए सीतापुर पुलिस ने हाईप्रोफाइल चोरी के इस मामलें का खुलासा कर  दिया है और पुलिस ने  चोरी के आरोपी  को धर दबोचा।

बड़ी मशक्कत के बाद सीतापुर पुलिस ने चोर को धरदबोचा

इस मामले में यह चोरी की घटना सीतापुर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर छाबड़ा परिवार के यहाँ हुई थी। चोरी के मामलें में बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सीतापुर पुलिस ने चोर को धरदबोचा। आपको बता दे कि यह हाईप्रोफाइल चोरी का मामला सीतापुर थाना कैम्पस से सटे हुए सीतापुर नगर के कांग्रेसी नेता एवं ठेकेदार नरेंद्र सिंह छाबड़ा के घर की है। जहाँ विगत कुछ दिनों पहले चोर ने धावा बोलकर पैसे से भरे बैग को घर में घुसकर पार कर दिया था, जो  लगभग 5 लाख से अधिक राशि के रूप में था। सीतापुर नगर में चोर ने थाना के बगल से बड़ी हिम्मत के साथ थाना से सटे छाबड़ा परिवार के यहाँ हमला बोलकर धीरे से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया था।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोर पकड़ा गया

वहीं सीतापुर पुलिस ने इस मामलें का खुलासा कर दिया है। सीतापुर  पुलिस ने बताया कि साइबर सेल और पुलिस की टीम गठित करके सी.सी.टीव्ही का अवलोकन किया औऱ मोबाइल टावर डम्प किया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही चंद्रकांत बारी उर्फ टिंकू पूर्व में ड्राइवरी कर रहा था जो अचानक से नया ऑटो ले लिया है और अपने दोस्तों के साथ आये दिन पार्टी कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुई और चंद्रकांत बारी को पूछताछ के लिए लाया गया।

योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को दिया अंजाम

जब आरोपी से बेहिसाब पैसे खर्च करने के बारे में पूछा गया, तब उसने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया। जब पुलिस ने सख्ती  से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सीतापुर पिकअप से आना जाना करता था और सीतापुर क्षेत्र के बारे में जानता था। इसके साथ ही आरोपी चोर यह भी जानता था कि ठेकेदार अपने पास नकदी रकम अधिक रखता है जो योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर  उसके पास से चोरी के पैसों से खरीदे सामान को जब्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है ।