Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः इलाके के बंटवारे के विवाद के चलते किन्नरों के दो गुट में जबरदस्त संघर्ष

image

May 6, 2019

अरविंद दुबे- जबलपुर में किन्नरों का खूनी विवाद एक बार फिर सड़कों पर नजर आने लगा है। इलाके के बंटवारे के विवाद के चलते किन्नरों के दो गुट में जबरदस्त संघर्ष हो गया। बीच सड़क पर हुए इस टकराव में किन्नरों ने एक दूसरे के साथ जम कर मारपीट की और उपद्रव किया। जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। किन्नरों ने मारपीट के बाद एक किन्नर को अगवा कर लिया है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं लगा है। पीड़ित किन्नरों ने एसपी कार्यालय में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है। किन्नरों के बीच हुए विवाद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिससे मामला बेहद संवेदनशील हो गया है। यह मारपीट और अपहरण तब हुआ है, जब जबलपुर डीआईजी किन्नरों के विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं।   

किन्नरों का एक गुट इलाके के इस बंटवारे के पक्ष में नहीं

इस संबंध में डीआईजी कार्यालय में किन्नरों के अलग-अलग गुटों की कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं। जिसमें इलाका बांट कर सुलह कराने के पुलिस के द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन किन्नरों का एक गुट इलाके के इस बंटवारे के पक्ष में नहीं है। इस गुट ने किन्नरों के बाक़ी गुट को कई बार धमकी भी दी है और इस बंटवारे से दूर रहने के लिए कहा था। जिसकी शिकायत पुलिस में की जा चुकी थी। पुलिस इस संबंध में कोई एक्शन लेती इसके पूर्व ही गोहलपुर क्षेत्र में मकसूद, हीरा गुट और माही किन्नर गुट आमने-सामने आ गए और इन गुटों के सदस्यों के बीच जम कर मारपीट शुरू हो गयी।

मारपीट और खूनी संघर्ष के बाद एक किन्नर को किया अगवा  

मकसूद और हीरा किन्नर गुट के किन्नरों ने माही किन्नर गुट के किन्नरों पर जबरदस्त तरीके से हमला बोला और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। कुछ ही देर में बीच सड़क पर किन्नर एक दूसरे पर हमला करने लगे और देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी। किन्नरों ने एक दूसरे पर पत्थर और ईंट से हमला कर एक दूसरे को घायल करना प्रारम्भ कर दिया, जिससे मामला बेहद गंभीर हो गया। इसी बीच मकसूद, हीरा गुट के किन्नरों ने माही गुट के एक किन्नर को अगवा कर लिया और अपने साथ लेकर मौके से फरार हो गए। बाद में पीड़ित किन्नर एसपी आफिस पहुंचे और वहां पर उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मारपीट और अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है।

इलाके को लेकर किन्नरों का विवाद काफी पुराना

जबलपुर में इलाके को लेकर किन्नरों का विवाद काफी पुराना है। इलाके के विवाद की वजह से चार साल पूर्व एक किन्नर की दिन दहाड़े ह्त्या भी की जा चुकी है। अभी भी किन्नर अक्सर सड़कों पर आपस में विवाद करते रहते हैं, जिससे आम लोगों को बेहद परेशानी होती है। किन्नरों का यह विवाद अक्सर शर्मनाक हरकतों में तब्दील हो जाता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। इन्हीं हरकतों पर रोक लगाने के लिए जबलपुर डीआईजी इन गुटों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इन प्रयासों के बीच भी किन्नरों के बीच खूनी संघर्ष जारी है।