Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली विधानसभा सदस्य की शपथ

image

Jun 10, 2019

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को विधानसभा के सदस्य की शपथ ली। उन्हे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रजापति ने शपथ दिलाई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 126 से उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं। 

जानकारी के लिए बता दें 17 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा में विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ ने जीत हासिल की थी। नियमों के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीनों के अंदर मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था।

इसी के साथ प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को खाली पड़ी सरकारी जमीन के उपयोग का अधिकार दे सकती है। जिसे वह उद्यानिकी और फसलों के लिए उपयोग में लाएंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। कमलनाथ ने अफसरों को इसका मसौदा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शनिवार को मंत्रालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की समीक्षा कर रहे थे।