Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः आत्महत्या को लेकर भाजयुमो ने किया थाने का घेराव

image

Jul 4, 2019

मनोज मिश्ररेकर- सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ईरा में रहने वाले संतोष साहू ने कई महीनों से वेतन नहीं मिलने और गृह निर्माण मंडल के अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा मृतक के परिवार को लेकर सामने आया है और सोमनी थाने का घेराव करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बीते 8 जून को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में ठेकेदार के अधीनस्थ प्लंबर का काम करने वाले ग्राम ईरा निवासी संतोष साहू ने आर्थिक संकट से जूझते हुए आत्महत्या कर ली थी।

परिजनों का आरोप, गृह निर्माण मंडल के अधिकारी के कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर मौत को लगाया गले

संतोष साहू के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने गृह निर्माण मंडल के अधिकारी चंद्रशेखर बेलचंदन के कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर मौत को गले लगाया था। मृतक संतोष के परिजन अब इस मामले में न्याय चाहते हैं। लगभग 1 माह का वक्त बीतने को आया है और पुलिस ने इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की है। जिसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सोमनी थाने का घेराव करने पहुंचे और थाने के सामने सड़क पर बैठकर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अधिकारी चंद्रशेखर बेलचंदन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ मृतक के परिजनों के इस आंदोलन की सूचना मिलने पर पुलिस ने थाना परिसर में सुरक्षा के इंतजाम कर रखे थे। युवा मोर्चा के लोग थाना परिसर के बाहर बैठकर ही आंदोलन करते हुए पुलिस प्रशासन और राज्य शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मामले में सीएसपी अनूप लकड़ा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नियमानुसार जो भी व्यक्ति दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक संतोष बीते 7 वर्षों से हाउसिंग बोर्ड में था कार्यरत

गृह निर्माण मंडल के कर्मचारी लगातार अपने अधिकारी चंद्रशेखर बेलचंदन की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं। इसके बावजूद अब तक प्रशासन के द्वारा कर्मचारियों की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की गई है। चंद्रशेखर बेलचंदन के खिलाफ बीते अप्रैल माह में कर्मचारियों के आंदोलन में संतोष साहू भी शामिल था। मृतक संतोष बीते 7 वर्षों से हाउसिंग बोर्ड में कार्यरत था और ठेकेदार के माध्यम से प्लंबर का काम कर अपनी जीविका चला रहा था। बहरहाल इस पूरे मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 6 दिनों का अल्टीमेटम देकर शीघ्र ही कार्रवाई करने की बात कही गई है। वहीं ऐसा नहीं करने पर राजनांदगांव में मुख्यमंत्री के आगमन होने पर उनका घेराव करने की चेतावनी भी दी गई है।