Loading...
अभी-अभी:

लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों हाई स्कूल में सैकड़ो छात्राओं को विधायक चक्रधर सिंह ने प्रदान की सायकल

image

Jul 4, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : बनांचल आदिवासी बाहुल्य लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों हाई स्कूल में सैकड़ो छात्राओ को विधायक चक्रधर सिंह सिदार द्वारा सायकल प्रदाय किया गया। अपने गृह ग्राम कटकलिया,बसंतपुर,मुकडेगा,कन्या शाला लैलूंगा,तमनार ,कुंजेमुरा, उरबा में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण के साथ पाठ्य सामग्री,गणवेश प्रदाय किया गया। विद्यालयीन परिसर में फलदार पौधरोपण किया गया।

विधायक ने छात्राओं को दी शुभकामनाएं
बता दें कि मुख्य अतिथि विधायक सिदार जी ने सभी छात्राओ को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षा अपने व्यक्तित्व विकास के साथ राष्ट्र विकास के लिए भी बेहद आवश्यक हैं और खासकर अगर हमारी बेटियां शिक्षा ग्रहण कर न केवल हमारे राज्य को बल्कि पूरे देश के विकास में अहम योगदान देती हैं। हमारे राष्ट्रीय निर्माताओ ने हमें अनेको अधिकार दिए हैं जिसमें देश के हर वर्ग के छात्र छात्राओं को शिक्षा का अधिकार मुख्य रूप से दिया है। आज के विद्यार्थी ही आने वाले कल के देश के भविष्य हैं।

छात्र छात्रायें सफलता हासिल करें 
छात्र छात्राये अनुशासित होकर कठिन परिश्रम करते शत प्रतिशत सफलता हासिल करें। बेटियो से दो कुल रोशन, बेटियां खूब पढ़ लिखकर अंचल का नाम रोशन करें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छात्र छात्राओं हेतु निःशुल्क पाठ्य सामग्री,गणवेश एवं छात्राओ को सायकल प्रदाय कर प्रोत्साहित की जा रही है।भूपेश जी कांग्रेस सरकार द्वारा कक्षा पहली से बारहवीं तक शिक्षा के अधिकार के तहत निशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदाय कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। माता पिता पालकगण सभी बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे। 

निःशुल्क सायकल का वितरण 
छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठावें। शासकीय एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों की कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति एवं बी.पी.एल परिवार की छात्राओं को शाला आवागमन की सुविधा प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरस्वती सायकल योजना अनूठी पहल है। इस योजना के तहत निःशुल्क सायकल का वितरण किया जाता है।