Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही होगी 15000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती, किसानों को सौंपी भू-अधिकार पुस्तिका

image

Jan 26, 2019

रुपेश गुप्ता - भूपेश बघेल ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसढ़ी में बोलते हुए प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई दी उन्होंने छत्तीसगढ़ के शहीद गैंदसिंह, वीर गुण्डाधूर, शहीद वीर नारायण सिंह को स्मरण किया उन्होंने कहा कि एक महीने में सराकर ने जो फैसले लिए हैं वो गांधी जी के सबसे गरीब आदमी को याद करके योजनाएं के लिए उपयोगी होने के अनुरुप है उन्होंने एक महीने में किसानों का कर्जा माफ करने 2500 रुपये धान का मूल्य देने तेंदूपत्ता का संग्रहण दर 4000 रुपये करने नान और झीरम पर एसआईटी बनाने जैसे सरकार के फैसलों का ज़िक्र किया।

जिला कैडर में भर्ती की  सुविधा

उन्होंने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरवा, घुरवा और बारी को दूरगामी परिणाम देने वाला बताया उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वनाधिकार पट्टे के मामले के निपटारे में तेज़ी लाएगी उन्होंने कहा पांचवीं अनुसूची वाले क्षेत्रों में सरगुजा तथा बस्तर संभाग के जिलों की तरह कोरबा जिले में भी जिला कैडर में भर्ती की  सुविधा देने का निर्णय लिया है साथ ही इन सभी जिलों में भर्ती की अवधि दो वर्ष बढ़ा दी गई है उन्होंने कहा कि जिला खनिज न्यास के धन के गैर जिम्मेदाराना खर्च को देखते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास की जाएगी समीक्षा की जा रही है।

24 किसानों को दी भूअधिकार पुस्तिका

उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना, बांधों का निर्माण, बिजली घर, सड़क, रेलवे, विमानन, टेलीकॉम जैसी अधोसंरचना का विस्तार हमारी परम्परा है हम तेजी से इस सिलसिले को आगे बढ़ाएंगे इस मौके पर उन्होंने लोहंडीगुंडा के 24 किसानों को भूअधिकार पुस्तिका दिया सरकार ने लोहण्डीगुड़ा एवं प्रभावित 10 गांवों के आदिवासी किसानों की 1764 हेक्टेयर से अधिक जमीन वापस करने का फैसला किया है उन्होने कहा कि उनकी सरकार राज्य के संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए मितव्यिता से काम कर रही है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम’ के तहत निर्धारित समय-सीमा में कार्य न करने वाले किसी अधिकरी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्राध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त 40 प्रतिशत सहायक प्राध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र कराई जाएगी उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार वयोवृद्ध नागरिकों के रहने तथा उपचार के लिए ‘‘पैलेटिव केयर यूनिट’’ बनाने का निर्णय लिया है जहां उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, दवाओं, मनोरंजन के साधन तथा टेलीविजन आदि की व्यवस्था होगी भूपेश बघेल ने कहा कि शराब बंदी को लेकर उनकी सरकार बहुत सावधानी और सजगता से आगे बढ़ रही है इसे लेकर दो नई समितियाँ गठित करने की घोषणा की है। इनमें से एक सर्वदलीय राजनीतिक समिति होगी और दूसरी समिति समाज के विभिन्न वर्गों से होगी।

झाकियों का प्रदर्शन

भूपेश ने कहा कि उनकी सरकार ने लोकआस्थाओं का सम्मान करते हुए माघी पुन्नी मेला’’ की गौरवशाली पहचान वापस दिलाने की पहल की है मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संत कबीर, बाबा गुरू घासीदास, गहिरा गुरू, राजिम माता, बिलासा माता, कर्मा माता, मिनी माता आदि विभूतियों को याद किया, जिनके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में समरसता, सौहार्द्र, भाईचारे व आपसी समन्वय के संस्कार रचे-बसे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के नाम पर संविधान विरोधी तत्वों की हिंसक गतिविधियों का अंत किया जाएगा लेकिन आदिवासी भाई-बहनों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सुरक्षा बलों के जवानों आदि सभी पक्षों की भावनाओं को पूरी संजीदगी से सुनकर ही स्थाई समाधान की ओर कदम बढ़ाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर झाकियों का प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उन्होंने पुलिस पदक और वीरता पुस्कार पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया।