Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश की प्रख्यात पंडवानी गायिका पद्म विभूषण के लिए चयनित, बघेल ने दी बधाई

image

Jan 26, 2019

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की प्रख्यात पंडवानी गायिका श्रीमती तीजन बाई को पद्म विभूषण के लिए नामित किए जाने पर बधाई दी और उन्हे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजदूत का बताते हुए कहा कि हमें उन पर फख्र है। बघेल कार्यालय से जारी किए गए संदेश में कहा है कि तीजन बाई ने महाभारत की कहानियों पर आधारित छत्तीसगढ़ की लोक गीत-नाट्य की विशिष्ट शैली पंडवानी को न मात्र देश में बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान और प्रसिद्धि दिलाई है।

शिरोमणि से भी किया गया सम्मानित

बयान में आगे कहा गया है कि तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला एवं संस्कृति को और ज्यादा समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उल्लेखनीय हैं कि तीजन बाई को वर्ष 1988 में पद्म श्री और वर्ष 2003 में पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था तीजन बाई की पहचान छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका के रूप में होती है वर्ष 2007 में उन्हें नृत्य शिरोमणि से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अनूप रंजन पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित

सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के कला और संस्कृति को बचाए और संवर्धन में योगदान देने वाले अनूप रंजन पाण्डेय को पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार हबीब तनवीर ने दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए पाण्डेय ने रंगमंच तथा विविध कला क्षेत्रों के जरिए अनेक प्रयोग एवं कार्य किए हैं।