Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः नगर निगमों के महापौर पद को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

image

Jan 2, 2020

राजीव भवन में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित मंत्री और विधायक शामिल हुए। बैठक में सभी नगर निगमों के महापौर पद को लेकर चर्चा हुई। इस बीच बैठक से बाहर आये मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि नाम तय हुए हैं लेकिन अभी गोपनीय रखा जाएगा।

पार्टी के लिए पूर्णतः समर्पित व्यक्ति को ही बनाया जायेगा महापौर

मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्पष्ट निर्देश है कि जो कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्णतः समर्पित है, जो पार्टी की हर गतिविधियों में आगे है, जो पार्टी के लिए लड़ता है, 15 साल जिसने कांग्रेस के लिए परिश्रम किया है, ऐसे व्यक्ति को ही महापौर और नगर पालिका नगर निगम में अध्यक्ष बनना चाहिए। इसका उदाहरण मैं स्वयं हूं, एक तेंदूपत्ता तोड़ने वाला व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार सबसे अंतिम व्यक्ति को ही महापौर और अध्यक्ष बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार को 1 साल पूरा हो गया है। सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वोटों की संख्या से जीतने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है। दस नगर निगम में महापौर बनाकर कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ से तोहफा दिया जाएगा।