Loading...
अभी-अभी:

लोरमीः ग्राम पंचायत चंदली में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप

image

Sep 27, 2019

संदीप सिंह ठाकुर - जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम पंचायत चंदली में एक बार फिर नरवा गरुवा घुरवा, बारी योजना के तहत जमकर भ्रष्टाचार करने का आरोप सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया है। जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में पलीता लगाने का काम पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा खुलकर किया जा रहा है। ताजा मामला ग्राम पंचायत चंदली का सामने है, जहां पर बीते दिनों ग्रामीणों ने कई योजनाओं में भ्रष्टाचार करते हुए जमकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। जिसकी लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी। जिसमें आजतक कार्यवाही तो दूर जांच भी नहीं की गई है।

जांच अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही

वहीं दूसरा मामला नवरा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना का सामने आया है, जिसके तहत 54 लाख रुपए की स्वीकृति शासन से गौठान निर्माण के लिए मिली है। जिसमें खानापूर्ति कर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करते हुए 14 लाख रुपए मनरेगा की राशि निकाल ली गई है। जबकि ग्रामीणों को मजदूरी भुगतान अब तक नहीं किया गया है। लोग अपनी मजदूरी राशि लेने इधर-उधर चक्कर काटने को मजबूर हैं। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि जांच अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने चेतावनी दी है। गांव वालों का आरोप यह भी है कि गांव में दर्जन भर लोग जो गौठान निर्माण में काम किये हैं उन्हें आज महीनों बीत जाने के बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही गांव में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके शौचालय बनाये ही नहीं गए हैं। फर्जी फोटो खिंचवाकर राशि सरपंच सचिव के द्वारा गबन कर लिया गया है।