Loading...
अभी-अभी:

केवलारीः मप्र सरकार ने मक्का और सोयाबीन की फसल को समर्थन मूल्य उपार्जन से किया बाहर, नाराज किसान आंदोलन की राह पर 

image

Sep 28, 2019

मोहम्मद आदिल खान - मप्र की कमलनाथ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य उपार्जन से मक्के व सोयाबीन की फसल को बाहर कर दिया गया है। जिससे नाराज किसानों ने आंदोलन की राह अपनाई है। केवलारी तहसील कार्यालय प्रांगण में हजारों की संख्या में किसानों ने एकत्र होकर सरकार के इस फैसले के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर धरना प्रारंभ कर दिया है। समर्थन मूल्य पर मक्का और सोयाबीन की फसल का पंजीयन और खरीदी ना होने से किसानों को 500 रुपए प्रति प्रति क्विंटल नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

केवलारी तहसील मुख्यालय पर हजारों की संख्या में धरने पर बैठे किसान                               

इसके अलावा किसानों ने अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान, अन्य नुकसान के मुआवजे व रुकी हुई गेहूं बोनस राशि तथा कर्ज माफी को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। इन्हीं सब मांगों को लेकर किसानों का यह धरना केवलारी तहसील कार्यालय प्रांगण में 1 अक्टूबर तक क्रमिक रूप से चलेगा। किसानों द्वारा सुनवाई ना होने की स्थिति में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सिवनी जिला मुख्यालय पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है तथा इस आंदोलन को प्रदेश व्यापी आंदोलन बनाने की भी बात की है।