Loading...
अभी-अभी:

बलौदाबाजारः जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, 89 परिवार ने कर रखा था अतिक्रमण

image

May 6, 2019

अखिल मानिकपुरी- बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के अर्जुनी गांव के 89 परिवार के लोगों ने हुराडोगरी के 22 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखे थे। ये परिवार पिछले 2 माह से वन विभाग के जमीन पर मकान निर्माण कर रह रहा थे। जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के सहयोग से हटाया।

बिलाईगढ़ वन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से अर्जुनी गांव के 89 परिवार हुराडोगरी जंगल में 2 माह से 22 एकड़ जमीन पर अवैध मकान बना कर रह रहे थे। वन विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के द्वारा 40 मकान को तोड़ा गया है। जिसे हटाने के लिए वन विभाग के अधिकारी कई बार जा चुके थे, लेकिन बिना हटाये खाली वापस लौट जाना पड़ता था, क्योंकि ग्रमीण अधिकारियों पर भारी पड़ रहे थे। जिसके कारण कल जिला प्रशासन के टीम और 200 पुलिस के जवान तैनात किये गये थे।

ग्रामीणों का आरोप, वन विभाग के अधिकारियों को 90 हजार देने के बाद भी मकान को तोड़ दिया

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में नाला के कारण गांव के मकान पानी से डूब जाते हैं। जिसके कारण हम सभी गांव वाले हुराडोगरी के जंगल में मकान बना कर रह रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों को हम बता के ही मकान बनाये थे। यहां रहने के लिए हमने बिलाईगढ़ रेंजर जगदीश जायसवाल को 90 हजार दिये हैं, इसी कारण मकान बना रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को 90 हजार देने के बाद भी मकान को तोड़ दिया इन्होंने। उदय सिंह ठाकुर एसडीओ ने बताया कि 2 माह से अर्जुनी गांव के ग्रामीण वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना कर रह रहे हैं। जिसे कई बार समझाईश देने के बाद भी नहीं मन रहे थे। जिसके कारण से वन विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।