Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद : साहू समाज की बैठक बनी चर्चा का विषय, टिकट को लेकर नये सिरे से शुरू हुआ मंथन

image

Oct 15, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में साहू समाज की एक बैठक इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुयी है, बैठक के बाद जिले की राजिम विधानसभा में टिकट के कई दावेदारों की धडकने बढ गयी है, साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी टिकट को लेकर नये सिरे से मंथन करने पर मजबूर हो गयी है।

गरियाबंद का राजिम विधानसभा साहू बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है, मगर साहू समाज का दावा है कि इस विधानसभा में राजनीतिक पार्टियां उनके समाज को बराबर तव्वजों नही देती, जिसके चलते उनका समाज बहुतायात में होने के बाद भी राजिम विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने से वंचित है, समाज ने इस बार गंभीरता दिखाते हुए अपने पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की और उसमें सभी राजनीतिक पार्टियों से साहू समाज को टिकट देने की मांग की गयी, यहीं नही समाज ने अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए कहा कि जब भी किसी पार्टी ने उनके समाज के व्यक्ति को टिकट देकर मैदान में उतारा है तो उन्हें सफलता जरुर हासिल की है।

बैठक में समाजिक पदाधिकारियों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने भी शिरकत की, जिसमें सर्वसमति से ये फैसला लिया गया कि यदि राजनीतिक पार्टियां उनके समाज की उपेक्षा करती है तो समाज निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतार सकता है, हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की बात जैसे ही राजनीतिक गलियारों में पहुची तो राजनीतिक पार्टियों से जुडे समाजिक पदाधिकारियों के सुर बदल गये,

समाज की मांग पर राजनीतिक पार्टियां क्या रुख अपनाती है ये तो प्रत्याशियों की सुची जारी होने के बाद ही पता चल पायेगा मगर फिलहाल समाज की इस बैठक ने राजनीतिक पार्टियों को चितन और मंथन करने पर मजबूर जरुर कर दिया है।