Loading...
अभी-अभी:

हिन्द गली में 15 वर्षों से हर साल सजाया जाता है माँ का दरबार, रोज होता है तरह तरह के प्रसाद का वितरण

image

Oct 15, 2018

शिवकांत सोनी : खनियाधाना में इन दिनों नवरात्रि के पावन पर्व पर जगह जगह माँ दुर्गा जी की प्रतिमायें स्थापित की गई है पर खनियाधाना की हिन्द गली में 15 वर्ष से निरंतर सजाई जा रही माँ अम्बे की झांकी इस वर्ष भी सजाई गई है झांकी मनमोहक का केंद्र बनी हुई है।

बता दें कि यहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि यह झांकी खनियाधाना की सबसे ममनमोहक झांकी सजाई गई है और खनियाधाना आस पास के क्षेत्र के लोग इस झांकी को देखने आ रहे है और यह झांकी खनियाधाना की एक अनोखी झांकी बनी हुई है यहाँ दूर दूर से लोग इस सजाई गई झांकी के दर्शन करने झूमते गाते नाचते आ रहे है और इस झांकी में नौ दिन अलग अलग तरह का प्रसाद वितरण किया जा रहा है कहीं हलवा तो कही छप्पन भोग तो कहीं पंचमेवा काजू बादाम तो कहीं रसगुल्ले प्रसाद में बितरण किये जा रहा है और श्रद्धालु अपनी मन्नते मांग मुरादें पूरी कर रहे है।