Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः सिविल हास्पिटल खरसिया में जीवनरक्षक दवाईओं का अभाव, लोग हो रहे परेशान

image

May 30, 2019

गोपाल कृष्ण नाइक- शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खरसिया अस्पताल में एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। लोग हो रहे है काफी परेशान और प्रशासन को मरीजों की कोई सुध ही नहीं। शासकीय अस्पताल में पिछले कुछ समय से एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों आवारा कुत्तों के पागलपन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में

इस अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मचारी मरीजों को एन्टी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध कराने में असफल दिखते प्रतीत हो रहे हैं। क्या इसी तरह लोग आज भी दवाईयों की कम उपलब्धता और अव्यवस्थाओं से जूझते रहेंगे, क्या प्रशासन को मरीजों की कोई फिक्र नहीं।

लोग परेशान जीवन रक्षक दवाएं तो उपलब्ध करवा दो

स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबीज वेक्सीन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिकयात मिलने पर खरसिया सिविल अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल, जिला कलेक्टर यशवन्त कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी। मरीजों की परेशानी को देखते हुए और अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता न होने पर उन्होंने चिंता जताई। तुंरत एक्शन लेतेर हुये उन्होंने एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध न होने पर स्टोर कीपर अमर सिंह जांगड़े को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया।