Loading...
अभी-अभी:

पखांजुरः बड़गांव पुलिस और बीएसएफ के जवानों को मिली बड़ी सफलता

image

Jul 4, 2019

अमर मंडल- बड़गांव जिला पुलिस बल और बीएसएफ 175वीं वाहिनी की संयुक्त सर्चिंग कार्यवाही के दौरान 2 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है। माओवादी संगठन के मिलिट्री कंपनी के सदस्य सदाराम नेताम उर्फ सूरज को बड़गांव थानांतर्गत ग्राम पिपली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली के ख़िलाफ़ हत्या, लूटपाट, आगज़नी जैसे कई मामले बड़गांव और दुर्ग कोंदाल थाना में मामला दर्ज है और पिछले 15 सालों से नक्सली दल में सक्रिय था। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बड़गांव में 15 तथा दुर्ग कोंदाल में 9 मामला पूर्वो से दर्ज है। यहाँ नक्सलियों संगठन में 2005 से जुड़ा हुआ है।

नक्सली के विरुद्ध न्यायालय में कई प्रकरण तथा स्थाई गिरफ्तारी वारंट था जारी

2 जून को बड़गांव थाना पुलिस और बीएसएफ 175वीं वाहिनी के संयुक्त टीम गस्त के लिए रवाना हुई थी। टीम ग्राम लाटमारका, मेंड्रा की ओर रवाना हुआ था। गस्त के दौरान सूचना मिली कि बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पिपली में संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। सूचना पर गस्त पार्टी दबिश ने देकर और घेराबंदी कर उक्त नक्सली को पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम सदाराम नेताम उर्फ सूरज पिता रूपसिंह नेताम उर्फ सुकलु बडगांव थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। माओवादी संगठन के मिलिट्री कंपनी का सदस्य एवं मिलिट्री कंपनी का नंबर 6 का सप्लायर बताया। यह पिछले 15 वर्षो से माओवादी संगठन में कार्य कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली माओवादी संगठन के सदस्य रहते हुए अनेक गंभीर वारदात में शामिल था। नक्सली के विरुद्ध न्यायालय में कई प्रकरण तथा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी था, जिन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।