Loading...
अभी-अभी:

अंधारिया गांव में हो रही अजीब घटनाएं, डर के मारे ग्रामीण मंदिर में रहने पर मजबूर

image

Jan 14, 2019

युवराज गौर - बैतूल के अंधारिया गांव में इन दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं जिन पर यकीन कर पाना आज के जमाने में जरा मुश्किल है ग्रामीणों के मुताबिक गांव में रात या दोपहर किसी भी वक्त अचानक बड़े बड़े पत्थर बरसने लगते हैं वहीं घर के सामने खड़े वाहनों में आग लग रही है और घर के अंदर अलमारी और संदूकों में रखा हुआ सामान खुद ब खुद जलने लगता है इन घटनाओं से पूरा गांव खौफजदा है कुछ लोग तो डर के मारे घर छोड़कर मंदिर में रह रहे हैं ग्रामीण इसे किसी जादूटोने का असर मानकर चल रहे हैं।

पत्थरों की हो रही बरसात

वहीं इन घटनाओं की असल वजह अब तक पुलिस भी मालूम नहीं कर सकी है बल्कि ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस पर भी पत्थर बरसे थे इसलिये पुलिस गांव में नहीं आ रही बैतूल के आमला थानाक्षेत्र का ग्राम अंधारिया इन दिनों कुछ अजीब घटनाओं का गवाह बना हुआ है यहां कभी किसी वाहन में अचानक आग लग जाती है कभी घर के अंदर रखा सामान जलने लगता है तो कभी पत्थरों की बरसात होती है।

भुतहा या जादूटोने की घटना समझ रहे ग्रामीण

गांव के ही एक बुजुर्ग सुखदेव नवर ने बताया कि उनके घर पर अचानक पत्थर बरसने लगे वो कुछ समझ पाते इससे पहले उनके घर के सामने खड़ी उनकी कार में आग लग गई इन घटनाओं के डर से घर छोड़कर मंदिर में रहने आ गए हैं। केवल सुखदेव नरवरे के साथ ये घटना होती तो बात अलग थी लेकिन पूरे गाँव में आगजनी और पत्थर बरसने की घटना से ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं और इसे कोई भुतहा या जादूटोने की घटना समझने लगे हैं।

पुलिस के ऊपर भी हुआ पथराव

इस तरह की घटनाएं अपने आप हो रही हैं ये कहना तो ना केवल जल्दबाजी है बल्कि आज के युग में इस पर यकीन करना भी बेहद मुश्किल है गांव में पुलिस गई थी लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस के ऊपर भी पथराव हुआ जिससे डरे पुलिसकर्मी गाँव से भाग निकले और अब तक कोई मदद के लिये नहीं आया बहरहाल अगर ये किसी की शरारत है तो वो सामने आना जरूरी है वरना लोग अंधविश्वासी हो  जाएंगे और किसी भी अफवाह के चलते गंभीर अपराध हो सकता है।