Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांवः लोकसभा के सांसद संतोष पांडे की प्रेस वार्ता, धारा 370 के संबंध में पत्रकारों के साथ की विस्तार से चर्चा

image

Aug 12, 2019

मनोज मिश्ररेकर- जिला भाजपा कार्यालय में राजनांदगाँव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धारा 370 के संबंध में पत्रकारों के साथ विस्तार से चर्चा की और इस दौरान इस धारा के तहत कई कानूनी विसंगतियों को भी सामने रखा। वहीं धारा 370 के खत्म होने पर खुशी भी जाहिर की और जम्मू काश्मीर में हालत में सुधार होने की जानकारी दी। 17वीं लोकसभा के दौरान भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा के बाद केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा देकर कई मायनों में भारत के कानूनों से अलग करने वाली धारा 370 हटाए जाने के मामले में भाजपा सांसद राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में 3 दिनों के भीतर प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को इस धारा की विसंगतियों की जानकारी स्थानीय भाजपा सांसदों के द्वारा दी जा रही है।

इस धारा के हटने से देश में खुशी का माहौल

इसी कड़ी में राजनांदगांव शहर के भाजपा कार्यालय में भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भी अनुच्छेद 35-ए की धारा 370 के बारे में कुछ ऐसे तथ्यों को सामने रखा है जो कश्मीर को भारत के कानूनों से अलग करती थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि 17वीं लोकसभा के सत्र में धारा 370 हटाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किया गया। वहीं इसमें मतदान के दौरान कुछ दल अलगाववादियों के साथ खड़े भी नजर आए। भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि इस धारा के हटने से देश में खुशी का माहौल है। सांसद पांडे ने  जहां धारा 370 के कश्मीर को भारत से विभाजित करने वाले नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, सुरेश लाल, भरत वर्मा, संतोष अग्रवाल सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।