Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः सावन महोत्सव, तातापानी में स्थित भगवान शंकर को हजारों कांवरियों ने चढ़ाया जल

image

Aug 12, 2019

सुनील पासवान - बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव के बाद इस साल से सावन महोत्सव की शुरुआत की गई और तातापानी में स्थित भगवान शंकर को हजारों कांवरियों ने जल चढाया। लोगों की विशेष मांग पर जिला प्रशासन ने इस साल से इसकी शुरुआत की थी और दो नदियों से जल चढाने कांवरियेां की भारी भीड़ तातापानी में उमडी। कल सावन के आखिरी सोमवार को तातापानी में जल चढाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली और लगभग 20 हजार लोगों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह और उनके समर्थक कल खुद कांवर लेकर भगवान शंकर के दरबार में पहुंचे और उन्हें जल चढाया।

विधायक ने क्षेत्र की उन्नति और निरंतर प्रगति की कामना की

विधायक के साथ कलेक्टर संजीव कुमार झा और उनका पूरा परिवार भी तातापानी में भगवान शंकर को जल अर्पित किया। भगवान को जल चढाने के बाद विधायक ने क्षेत्र की उन्नति और निरंतर प्रगति की कामना की। वहीं उनके तरफ से कल विशेष भण्डारे का भी आयोजन किया गया था। विधायक ने कहा कि तातापानी की लोकप्रियता बढाने के लिए अगले साल से यहां और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सीएम भूपेश बघेल को भी यहां बुलाया जाएगा। वहीं कलेक्टर ने कहा कि तातापानी की विशेष मान्यता के कारण ही यहां कावंरियों का इतना हुजूम देखने को मिल रहा है और इसमें सभी का सहयोग भी रहा है। वहीं भगवान शंकर को जल चढाने पहुंचे लोग भी तातापानी के इस अदभूत प्रतिमा और यहां की मान्यता को देखकर आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।