Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण को निकले बाबा बैजनाथ

image

Aug 12, 2019

सुरेश नागर- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावन के अंतिम सोमवार पर बाबा बैजनाथ बड़ा महादेव की शाही पालकी यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। प्रात: 11 बजे बड़ा महादेव मंदिर से अभिषेक, पूजा अर्चना और आरती उपरांत पालकी यात्रा प्रारंभ की गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: महादेव पहुंची। जहां महाआरती के साथ पालकी यात्रा का समापन किया गया। बेंडबाजों, ढोल-धमाकों के साथ निकली शाही सवारी में शामिल श्रृद्धालु भगवान के जयकारे लगाते, झूमते, नाचते चल रहे थे। शाही पालकी उठाने श्रृद्धालुओं में होड़ मची हुई थी। जहां श्रृद्धालु पूरे यात्रा मार्ग पर फूल बिछाते चल रहे थे, वहीं नागरिकों ने भी पुष्प वर्षा और आरती उतारकर भगवान बैजनाथ की अगवानी की। शीतल पेय, खिचड़ी, केले, मिठाईयों का भी वितरण किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष मोहन शर्मा, पं. धूर्वनारायण शर्मा, पं. आशीष शर्मा, महादेव सेनाध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, गोपाल खत्री, राजेन्द्र उपाध्याय, उर्मिला उपाध्याय, रमेश मालवीय, शिव वैध, भगवानदास साहू, नारायण बाथम, दीपक पालीवाल, सहित हजारों नागरिक शामिल हुए। मंदिर पुजारी द्वारा भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।

शिवालयो में गंूजे भोले के जयकारे, दिनभर चला लंगर   

छोटे महादेव पर भी हजारों श्रृद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शनों का पुण्य लाभ लिया। अलसुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों में भगवान के दर्शनों का सिलसिला चलता रहा। जलमंदिर, गुप्तेश्वर, खजूर पानी, नादिया पानी, कोदू पानी आदि शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर समितियों द्वारा किया गया आकर्षक श्रृंगार नगरवासियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। अंतिम सोमवार पर सावन मेला भी जमकर चला, नागरिकों ने जमकर मेले में मनोरंजन साधनों का लुत्फ उठाया। ओमकार सेवा मंडल द्वारा गत वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रृद्धालु भक्तों के लिए गोप चौहान मंदिर पर लंगर का आयोजन रखा जिसमें हजारों की तादात में शहर में आए श्रृद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सेवा मंडल के सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।