Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः डुप्लीकेट माल बनाने वालों पर पुलिस की सख्त कार्यवाही

image

Oct 19, 2019

बाजार में किसी भी मशहूर कंपनियों के तुरंत ही डुप्लीकेट आ जाते हैं। इस तरह से उपभोक्त धोखाघड़ी के शिकार होते हैं। पुलिस विभाग द्वारा अक्सर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाती है। इसी सिलसिले में राजश्री, विमल गुटका पाउच का डुप्लीकेट पाउच बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पुलिस की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।

राजश्री कंपनी के कर्मचारियों ने की थी डुप्लीकेट गुटका बनाने वालों की शिकायत

पुलिस को लंबे समय से डुप्लीकेट गुटका बनाने की शिकायत राजश्री कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद कंपनी के दो कर्मचारी ग्राहक बनकर डुप्लीकेट गुटका बनाने वाले के पास पहुंचे और 250 पैकेट राजश्री लेने की बात की। इसके बाद दोनों के बीच बस स्टैंड में लेन देन की बात पक्की हुई। माल देने पहुंचे माफिया को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर डुप्लीकेट पाउच बनाने का काम की जगह पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने पांच मशीन सहित लगभग 30 लाख रुपए का माल जब्त किया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।