Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुर: जिले के सभी गैर सरकारी स्कूलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगा आरक्षण

image

Jun 29, 2018

जिले के पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है सूरजपुर पुलिस अधिक्षक ने एक नई परम्परा की शुरूआत की है जो कि पुलिसकर्मीयों और उनके परिजनो के लिए बडी राहत की बात है। अब जिले के सभी गैर सरकारी स्कूलो में पुलिसकर्मियों के बच्चों को आरक्षण मिलेगा साथ ही शहीद के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी इस पहल से पुलिसकर्मियों में उत्साह है।

पुलिसकर्मियों के परिजन को अक्षर यह शिकायत रहती थी कि उनके परिवार के सदस्य के द्वारा लगातार डयूटी करने के बावजूद उन्हे अलग से कोई सुविधा नही मिलती है। ऐसे में सूरजपुर एस0पी0 की पहल पर जिले के सभी स्कूलों के संस्थापको की सहमती के बाद यह निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्राईवेट स्कूलो में पुलिसकर्मियो के बच्चो के लिये एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण रहेगा, 25 प्रतिशत फीस में छुट दी जायेगी साथ ही बच्चो को निःशुल्क शिक्षा की सुविधा दी जायेगी।

एक ओर इस सकारत्मक पहल का पुलिसकर्मी स्वागत कर रहे है वही दूसरी ओर स्कूल के संचालक भी खुद को पुलिस एवं शहीदों के सहयोग को लेकर काफी खुश नजर आ रहे है।
पुलिसकर्मीयों के परिवार वाले अक्सर यह आरोप लागाते रहे है कि काम का दबाव ज्यादा होने की वजह से वे अपने बच्चों पर ध्यान नही दे पाते है। ऐसे में सूरजपुर पुलिस की यह पहल निश्चित ही पुलिसकर्मीयो के परिजनो के लिये राहत की बात है।