Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में मानसून आते ही शहर के नालों में भरा पानी, अभी तक नहीं हुई सफाई

image

Jun 29, 2018

ग्वालियर में मानसून आ चुका है लेकिन शहर के कई नालो की सफाई अभी तक नही हुई है अगर ऐसे में दो घंटे भी तेज बारिश हो गई तो नालो के आसपास रहने वाले लोगो के घरो मे गंदा पानी भर जाएगा और हालात बेहाल हो सकते है। नगर निगम कमिश्नर का कहना है कि शहर के अधिकांश नालो की सफाई हो चुकी है जो बचे है उनकी चल रही है वही विपक्ष का आरोप है कि अभी तक नालो की सफाई हुई ही नही है।

ग्वालियर शहर मे छोटे बडे नाले मिलाकर कुल 468 नाले है जिनकी बारिश से पूर्व सफाई के लिए एक मोटी राशी नगर निगम हर साल खर्च करता है लेकिन इस साल नालो की सफाई महज कागजो मे दिखाई दे रही है नालो की हालत यह है कि जगह जगह उनमें गंदगी जमी है मानसून अंचल में दस्तक दे चुका है अगर ऐसे में गो घंटे भी तेज बारिश होती है तो नालों के किनारे रहने वाले लोगो के मकानों में पानी भर जाएगा। विपक्ष का साफ तौर पर कहना है कि शहर में आज तक न तो सीवरो की सफाई हुई है और न नालो की जबकी इसको लेकर एक बडा बजट हर साल नगर निगम द्वारा जारी किया जाता है।

हालांकि नगर निगम कमिश्नर विनोद शर्मा का कहना है कि शहर मे 468 छोटे बडे नाले है जिनमे से केवल 25 नाले ही सफाई के लिए शेष। बजे है वाकी नालो की सफाई का काम  हो चुका है और शेष बचे नाले है उनमे सफाई का काम चल रहा है।

इस मामले मे खास बात यह है कि नगर निगम के अधिकारी भलेही कह रहे हो की अधिकांश नालो की सफाई हो चुकी है लेकिन जमीनी  हकीकत यह है कि शहर के एक दो नालो की बात छोड दी जाए तो सभी नालो मे गंदगी भरी पडी है जिसको देखने से लगता है कि इसमे किसी भी तरह की कोई सफाई नही हुई है ऐसे मे तेज बारिश के बाद शहर का भगवान ही मालिक है।