Loading...
अभी-अभी:

कोरियाः कन्या आश्रम भुनिहारि पारा का कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण

image

Oct 24, 2019

कन्या आश्रम भुनिहारि पारा का कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को सोनहत के औचक निरीक्षण किया। उपस्थित बच्चों से उनका हाल चाल जाना एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। आश्रम अधीक्षक को व्यवस्था में और बेहतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम भुनीहारिपारा में सोलर संचालित पम्प लगाए जाने की बात कही साथ ही अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। एकलब्य विद्यालय में छात्रों से मुलाकात कर छात्रों के मध्यान भोजन, स्वास्थ्य एवं पेयजल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विभागीय अधिकारीयों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।

मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन का किया अवलोकन

कलेक्टर डोमन सिंह ने सोनहत बाजार स्थल पर राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित आम जन से इसका लाभ लेने की बात कहते हुए  स्वयं भी हेल्थ चेकअप कराया और वाहन में संचालित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर डोमन सिंह ने सोनहत की ओर जा रही बस को रुकवा कर औचक जांच की, बस के ड्राइवर का लाइसेंस, परमिट, बीमा सब देखा, खुद बस पर चढ़े और सवारियों से भी चर्चा की, उन्होंने संबंधित संचालक को पूरे कागजात के साथ कल उपस्थित होने के निर्देश दिए।  इस दौरान सोनहत एसडीएम कौशल तेंदूलकर एवं जिले के कई विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।