Loading...
अभी-अभी:

तमनारः विश्व आदिवासी दिवस पर अदानी फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओं को गौरव सम्मान

image

Aug 13, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन अदाणी फाउण्डेशन रायगढ़ द्वारा पुरातन मूल आदिवासी संस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा, भाषा, खानपान, मान्यताओं व परंपराओं के गौरव तथा उनके संरक्षण व मान सम्मान की भावना लेकर मंगलम भवन तमनार में आदिवासी गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री चक्रधर सिंह सिदार जी के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता, जनपद अध्यक्ष शशिरेखा राठिया, अदानी कलस्टर हेड मुकेश सक्सेना अन्य अतिथियों के गरिमामय उपस्थिति में शिक्षा स्वास्थ्य, कला संस्कृति, नशामुक्त समाज निर्माण, सामाजिक राजनीतिक सैकड़ों प्रतिभाओं को श्रीफल, साल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

लोकप्रिय कर्मा नृत्यों की मांदर, झांझ, आतिशबाजी के साथ आरंभ हुआ समारोह

सर्वप्रथम आदिवासियों की लोकप्रिय कर्मा नृत्यों की मांदर, झांझ, आतिशबाजी के साथ तिलक रोली फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। गोढ़ी कन्या शाला व चितवाही के छात्राओं के छत्तीसगढी लोकनृत्य व लोकगीत से अतिथिगण मंत्रमुग्ध हुए। मुख्य अतिथि चक्रधर सिंह सिदार विधायक लैलूंगा ने विश्व आदिवासी दिवस पर अदानी परिवार द्वारा आदिवासी गौरव सम्मान समारोह आयोजन पर हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि आदिवासियों की जीवन शैली, संस्कृति, कला परंपरा, लोकनृत्य संगीत विश्व मे विशिष्ठ पहचान है। मातृभूमि भारतमाता की सेवा बलिदान के लिए आदिवासी तन-मन-धन से समर्पित है। सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं को शिक्षा सहायता, सरस्वती सायकल, निःशुल्क छात्रावास, कोचिग, व्यावसायिक प्रशिक्षण, तेंदूपत्ता बोनस में बढ़ोतरी, धान बोनस, आदिवासी हितों के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।

सरअदानी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आदिवासी सम्मेलन का होता है आयोजन

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश की घोषणा कर सीएम भूपेश बघेल ने सहृदयता दिखाई है। मुख्यमंत्री द्वारा अवकाश की घोषणा से पूरा आदिवासी समाज गदगद है। छग में कांग्रेस पार्टी सत्ता पर काबिज हुई है और मुख्यमंत्री ने कुर्सी संभाली है। आदिवासियों को उनकी जमीन वापसी, जमीन का मुआवजा चार गुना, वन अधिकार पट्टा के साथ ही आदिवासी समाज की बेहतरी के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सरअदानी फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष आदिवासी सम्मेलन का बेहतर आयोजन होता आया है। अदाणी के क्लस्टर हेड मुकेश सक्सेना ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम आदिवासी मूलवासी लोगों की दशा और दिशा की ईमानदारी से समीक्षा करते उनकी शिक्षा स्वास्थ्य, सर्वांगीण विकास में सहयोग प्रदान करें। क्षेत्र के आदिवासी समाज के विशिष्ट हस्तियों के साथ युवा व महिला नेतृत्वकारी वक्ताओं द्वारा समाज के इतिहास,जीवन शैली,शिक्षा,कला,संस्कृति, महत्व,सरकार की योजनाओं एवं भारतीय संवैधानिक अधिकारों के सम्बंध में संबोधित किया गया।