Loading...
अभी-अभी:

बुजुर्ग महिला ने सरपंच व् सचिव पर लगाया पीएम आवास योजना की राशि हड़पने का आरोप

image

Jan 29, 2019

पुरुषोत्तम पात्रा - गरियाबंद की एक बुजुर्ग महिला पीएम आवास जारी होने के सालभर बाद भी अपना घर नही बना सकी सोमवार को देवभोग एसडीएम के पास पहुंची बुजुर्ग महिला ने अपना दुखडा सुनाते हुए गांव के सरपंच और सचिव पर पीएम आवास की राशि हडपने का आरोप लगाया है मामला देवभोग अनुविभाग के धनौरा पंचायत का है।

2017 में उसका पीएम आवास जारी हुआ

बुजुर्ग महिला उवासी बाई ने एसडीएम निर्भय साहू को जानकारी देते हुए बताया कि 2017 में उसका पीएम आवास जारी हुआ था आवास की पहली किस्त 52 हजार रुपये जारी होने की सूचना उसे आवास मित्र ने दी थी मगर बाद में वो राशि सरपंच और सचिव ने मिलकर उसके खाते से निकाल ली जिसके चलते वह अबतक अपने घर का काम शुरु नही कर पायी।

अधिकारियों ने लगाई डांट फटकार

बुजुर्ग महिला के बेटे ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जनपद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी थी मगर जांच में गये अधिकारियों ने उलटा उन्हें ही डांट फटकार लगायी थी मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल एसडीएम ने सरपंच और सचिव को शौकॉज नोटिस जारी कर दिया है साथ ही दोषी पाये जाने पर कडी कार्यवाही करने का भरोसा भी पीडित परिवार को दिलाया है।