Loading...
अभी-अभी:

चोरों ने एक बार फिर उठाईगिरी की वारदात को दिया अंजाम, चोरों नें सुशील कुशवाह को बनाया अपना निशाना

image

Dec 16, 2018

आशुतोष तिवारी - शहर में चोरो ने एक बार फिर उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है और इस बार चोरो ने तहसील कार्यलय में कार्यरत अर्जी- नविज सुशील कुमार कुशवाह को अपना निशाना बनाया है चोरो ने इस उठाईगिरी की वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया सीएसपी जगदलपुर के मुताबिक सुशील कुमार शहर के चांदनी चौक में स्थित कैनरा बैंक से 5 लाख रुपये आहरण कर चाय पीने चांदनी चौक मे रुके हुए थे इस बीच चोरो ने गाड़ी में रखे उक्त रुपयो पर हाथ साफ कर लिया।

जल्द ही आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार

डीएसपी  ने  कहा कि मामले में टीम सक्रीय हो चुकी है और बहुत जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा बताया जा रहा है कि उक्त चोर पल्सर दुपहिया में आये और उठाईगिरी की वारदात को अंजाम फरार हो गए। ईधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ओड़िसा या सीमावर्ती अन्य राज्यों के हो सकते हैं, हालाँकि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि आरोपी की शिनाख्ती में मदद मिल सके।

अब तक हुईं 3 उठाईगिरी की वारदातें

गौरतलब है कि इससे पहले भी शहर में 3 उठाईगिरी की वारदात को आरोपी अंजाम दे चुके है और एक मामले में भी पुलिस ने सफलता हासिल नही की है। पुलिस के इस सुस्त रवैये से चोरो के हौसले इस कदर बुलंद है कि एक के बाद एक शहर में उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।