Loading...
अभी-अभी:

इंदिरा सागर की नहर बनी किसानों के लिए मुसीबत, जवाबदार नहीं दे रहे ध्यान

image

Dec 16, 2018

सचिन राठौड़ - ठीकरी विकास खण्ड के ग्राम मोहीपुरा के किसान इंदिरा सागर की बनने वाली नहर को लेकर परेशान है किसानों का आरोप है के विभाग और जवाबदार दोनों किसानो की शिकायत के बाद भी ध्यान नही दे रहे ऐसे में किसान क्या करे किसानो की माने तो जवाबदार नहर का निर्माण पिली मिट्टी का उपयोग करके कर रहे है जिससे मिट्टी खेत में जाकर फसलों को नुकशान पहुंचा रही है।

किसानों की मांग दो माह का दिया जाए समय

किसानों ने जिसकी शिकायत आला अधिकारियो से भी की जिसके बाद तहसीलदार ने पंचनामा भी बनाया कुछ दिन काम रोक दिया गया लेकिन अब फिर नहर का काम शुरू कर दिया है किसानों को डर है के पिली मिट्टी के उपयोग से नहर कभी भी धस सकती है इसलिए कम से कम नहर का निर्माण करते समय उसमे काँक्रीट का उपयोग हो और अगर मिट्टी से ही करना है तो किसानो को दो माह का समय दिया जाए ताकि आरही फसल किसान ले सके।

मिट्टी के कारण फसल हो रही तबाह

क्यों के मिट्टी के कारण फसल तबाह हो रही है इस मामले में जवाबदारो से बात करना चाही तो ठेकेदार राकेश पवार मोबाइल अटेंड नही कर रहे तहसीलदार बाहर है साथ ही इंदिरा सागर के जवाबदार भी नदारद है अब ऐसे में किसान के सामने कोई विकल्प नजर नही आ रहा है वही इस नहर से करीब 40 से 45 किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है सभी की फसलें मिट्टी के कारण खराब हो चुकी है।