Loading...
अभी-अभी:

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में तीन दावेदारों की तिकडी भाजपा के लिए बनी जंजाल

image

Oct 17, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा :  गरियाबंद की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में तीन दावेदारों की तिकडी भाजपा के लिए जी का जंजाल बन गयी है, पार्टी के लिए तीन में से किसी एक का टिकट तय करना मुश्किल हो गया है, पार्टी में फुट के डर के कारण टिकट से ज्यादा फिलहाल पार्टी के लिए यहॉ दावेदारों में सामंजस्य बिठाना ज्यादा जरुरी हो गया है, टिकट के तीनों प्रबल दावेदार फिलहाल ऊंची पहुंच का हवाला देकर अपनी टिकट पक्की मानकर चल रहे है।

कभी भाजपा की सबसे सुरक्षित सीटों में शामिल बिन्द्रानवागढ विधानसभा इस बार टिकट के तीन दावेदारों में उलझ गयी है, पार्टी को यहॉ दुसरी पार्टियों से कम खुद की पार्टी में फुट का खतरा ज्यादा नजर आ रहा है, इसलिए किसी एक दावेदार का टिकट फाइनल करना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया है, पार्टी को भलीभांति मालूम है कि जब भी पार्टी से बगावत करके कोई मैदान में उतरा है तब तब पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पडा है, फिलहाल गोवर्धन मांझी यहॉ से भाजपा के विधायक है और इस बार खुद को टिकट का प्रबल दावेदार मान रहे है, गोवर्धन के मुताबिक पार्टी ने यदि दोबरा उन्हें प्रत्याशी बनाया तो उनकी जीत सुनिश्चित है।

टिकट के दुसरे दो प्रबल दावेदार है पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी और अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, डमरुधर पुजारी पिछले कार्यकाल में विधायक रह चुके है और फिलहाल 5 साल से पार्टी में हासिए पर चल रहे है, मगर इस बार वे खुद को टिकट का प्रबल दावेदार बता रहे है, वहीं भागीरथी मांझी जनता का भरपूर समर्थन मिलने का दावा करते हुए अपनी टिकट को लेकर निश्चिंत नजर आ रहे है।

कम दावेदार होने के बाद भी पार्टी के लिए यहॉ से टिकट तय करना टेढी खीर साबित हो रहा है, पार्टी को टिकट से ज्यादा पार्टी में फुट का डर है, यही कारण है कि पार्टी टिकट तय करने में फूंक फूंक कर कदम रख रही है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी तीनों के बीच तालमेल बिठाकर किस तरह इस सीट पर अपनी हैट्रिक लगाने में कामयाब होती है।