Loading...
अभी-अभी:

वकीलों ने नोटिस हटवाने के लिए कलेक्टर का पुतला जलाकर किया विरोध

image

Oct 17, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सेवा केंद्र  के गेट पर चस्पा नोटिस को वकीलों के भारी विरोध के बाद हटा लिया गया है बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट में  चस्पा नोटिस की सूचना मिलने पर वकीलों ने कलेक्टर का पुतला जलाकर  इस नोटिस का विरोध किया था दरअसल जिला कलेक्ट्रेट के लोक सेवा केंद्र के बाहर एक सूचना चस्पा की गई थी जिस पर सावधान कर लोगों को संबोधित किया गया है कि वे वकील, दलाल और मध्यस्थों से किसी भी प्रकार का आवेदन पत्र भरवाने अथवा जमा करने के पैसे ना दें।

कलेक्टर को ठहराया जिम्मेदार

वकीलों को इस बात से गहरा आघात पहुंचा है उन्होंने कहा है कि वह एक सम्मानीय व्यवसाय से जुड़े हैं उनकी तुलना मध्यस्थ और दलालों से करना बेहद आपत्तिजनक है चूंकि  यह कलेक्ट्रेट में सूचना चस्पा है इसलिए कलेक्टर ही इसके लिए जिम्मेदार हैं अधिवक्ताओं ने कल यानी सोमवार को गिरिराज मंदिर पर कलेक्टर का पुतला फूंका और अपने अधिवक्ता के जरिए प्रदेश के मुख्य सचिव को कानूनी नोटिस भेजा है। कलेक्टर को ग्वालियर से हटाने और माफी नहीं मांगने पर उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने की बात भी कही गई है।

आला अधिकारी नहीं दे रहे कोई जवाब

अधिवक्ता आम लोगों और कानून के बीच की कड़ी होता है उनके बीच से ही लोग हाई कोर्ट जज और सुप्रीम कोर्ट जज तक बनते हैं ऐसे में वकीलों को बेहद घटिया शब्द दलालों के समकक्ष रखकर प्रशासन ने आपत्तिजनक कार्य किया है हालांकि वकीलों के द्वारा इस तरह का विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद कलेक्टर कार्यालय में चस्पा नोटिस को हटा दिया गया है लेकिन नोटिस चस्पा करने को लेकर कोई भी आला अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।