Loading...
अभी-अभी:

उइके का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है : कोरबा विधायक

image

Oct 17, 2018

धीरज दुबे : कांग्रेस छोड़ भाजपा में रामदयाल उइके के जाने के बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, उइके ने कोरबा के विधायक जयसिंह अग्रवाल पर परेशान करने से पार्टी छोड़ने की बात कही है, वहीं जय सिंह अग्रवाल का कहना है कि उइके का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, चुनाव के ऐन पहले प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के भाजपा में शामिल होने से जिले के राजनीतिक समीकरण पर भी असर पड़ा है। 

उनकी पाली-तानाखार से मरवाही शिफ्ट करने की भी तैयारी कर रहे थे, इस बयान पर पलटवार करते हुए जय सिंह अग्रवाल ने कहा है कि दरअसल उइके का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, वे अपने विवेक से अब कुछ नहीं बोल रहे हैं,जैसे-जैसे उन्हें भाजपा फीड कर रही हैं, वैसे-वैसे वे आरोप लगा रहे हैं, जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि उनके क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए उन्होंने न केवल भरपूर मेहनत की बल्कि साधन भी उपलब्ध कराए, पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष का पद देकर जो मान सम्मान दिया गया वे उसे भी केवल इसलिए भूल गए क्योंकि उन्होंने भाजपा से बड़ा सौदा किया है।

कोरबा जिले की सांगठनिक गुटीय राजनीति में अब जय सिंह अग्रवाल का ही दबदबा है,विधायक जय सिंह अग्रवाल ने कहा है कि वह कोरबा से ही चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस में हूं, हर विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है और आगे भी कांग्रेस में ही रहूंगा, डॉ. चरणदास महंत ने भी सदैव पाली-तानाखार क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती देने का प्रयास किया है,अब सब कुछ हासिल करने के बाद भी यदि उइके अनर्गल आरोप लगाएं तो क्या कह सकते हैं, उन्होंने कहा कि टिकटों की घोषणा होने दीजिए, देखना विपक्ष में कैसी स्थिति बनती है।