Loading...
अभी-अभी:

घटिया सामग्री से बना डामरी करण रोड़ चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट

image

Oct 17, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा - एक और देश के महानगरों की तर्ज पर  गावों को शहर और शहर को गांव से जोड़ने ने लिए शासन द्वारा  डामरी करण रोड़ बना रही है। लेकिन नगर परिषद के आला अधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से डामरी करण रोड़ में घटिया सामग्री का उपयोग  कर घटिया रोड का  निर्माण  कर डाला। और समय अवधि से पहले ही यह रोड भ्रष्टाचाट की भेंट चढ़ गया  पूरा मामला मेघनगर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 नवापाड़ा का है।

ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत

बता दें कि यहाँ तीन माह पूर्व 10 लाख 90 हजार रुपये की लागत से नवीन डामर का रोड़ ठेकेदार द्वारा बना गया। लेकिन ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से यह डामर रोड़ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जिस गुणवत्ता से इस रोड़ को बनाना गया इस रोड़ को वार्ड वासी खुद अपने हाथो से खोद कर दिखा रहै है  मिडिया कर्मियो को की ठेकेदार ने कितना भृष्टाचार कर  इस रोड़ का निर्माण कर डाला। इस रोड़ में ठेकेदार ने केवल बारीक चुरी का ही उपयोग कर रोड़ बना दिया। इसलिए यह रोड़ समय अवधि के पहले तीन माह में ही जगह-जगह से उखड़ने लगा। 

जितना पैसा मिलेगा उतना ही काम

जब वार्ड वासियों व वार्ड पार्षद ने इस बात के लिए ठेकेदार को अवगत कराना चाहा तो उल्टा ठेकेदार ग्राम वासियों व वार्ड पार्षद को यह कहकर पल्ला झाड़ने लगा कि जितना पैसा मिलेगा उतना ही काम होगा। अब देखना यह है कि क्या अधिकारी इसी तरह से आंखे बंद कर बैठे रहेंगे या इसी तरह ठेकेदार और इंजीनियर अपनी मनमानी कर इस तरह का रोड निर्माण कर सरकारी खजाने को खाली करते रहेंगे।

यह डामर रोड़ अच्छा नहीं बना है और तीन महीने भी नहीं हुए और टूटने लगा है। जिस स्टीमेंट से रोड़ बनाना था नहीं बना है। रोड़ बनाते वक़्त वहां से डंफर निकल गया था इसलिए रोड़ टूट गया बारिश खत्म होने पर रोड़ सही करवा देंगे यदि स्टीमेट से काम नहीं हुआ है तो दिखाते है अभी ठेकेदार को पूरा पेमेंट नहीं किया है।

नगर परिषद CMO प्रमोद कुमार तोशनीवाल का कहना है की डामर रोड़ जब बना उसी दिन रेत से भरा एक ट्राला निकल गया इस लिए रोड़ टूट गया है ठेकेदार द्वारा उस रोड का रिपेरिंग करवाया दिया जायगा नगर परिषद सब इंजीनियर सुरेश गणावा भी इस डामर रोड़ को लेकर पल्ला झाड़ते नजर आये कहने लगे की अवर लोडिंग वाहन निकले से रोड़ टुटा है ।