Loading...
अभी-अभी:

हम कोई घोषणा पत्र नहीं जारी करते बल्कि काम करके दिखाते हैं : मायावती

image

Nov 5, 2018

इमरान शेख़ - बहुजन समाज पार्टी व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की संयुक्त चुनावी जनसभा का आयोजन रविवार को अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में किया  गया जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के उपाध्यक्ष अमित जोगी शामिल हुए सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर, कांशी राम, गुरु घासीदास के अनुयायियों के स्वाभिमान के लिए गठबंधन की यह सरकार पूर्ण बहुमत से बनानी होगी।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए व संविधान लागू हुए लंबा समय बीत चुका है लेकिन दुख की बात है कि प्रदेश में लोगों का खास विकास नहीं हो सका है दलित, पिछड़ा वर्ग लोगों के आरक्षण को ये सरकारें धीरे-धीरे खत्म करने में लगी हैं मायावती ने आगे कहा कि जब छत्तीसगढ़  मध्यप्रदेश का हिस्सा था तब आप ये सोचते थे कि अलग राज्य बनेगा तो गरीबी-बेरोजगारी दूर होगी, लेकिन सिर्फ  वादे हुए, काम नहीं हुआ।

यही वजह है कि चुनावी घोषणा पत्र से लोगों का विश्वास उठ चुका है इसलिए हम कोई घोषणा पत्र नहीं जारी करते बल्कि काम कर दिखाते हैं इसका उदाहरण उत्तर प्रदेश है वहां मैंने कभी घोषणा नहीं की, लेकिन गरीबों को 2 कमरों का घर दिया। बेरोजगारी भत्ता न देकर रोजगार और स्वरोजगार दिया जो जमीन सरकारी वो जमीन हमारी है के नारे को हमने साबित किया हमने लोगों की जमीन नहीं ली बल्कि सरकारी जमीन के पट्टे भूमिहीन लोगों को दिए उन्होंने सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से वोट देकर जिताने की अपील की।