Loading...
अभी-अभी:

ये कैसा सड़क सुधार कार्य...?

image

Jan 28, 2019

शेख आलम - पूरा मामला धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग से ओंगना गाँव तक प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने डामरीकरण सड़क का है जिसमे विभाग की ओर से 16 लाख रूपए की लागत से पेंच रिपेयरिंग यानी सड़क सुधार का कार्य हुआ है जिसमे पूरी तरह से गुड़वत्ता को ताक में रखकर काम किया गया है ये काम महज 5 दिनों के भीतर कर लिया गया जो काम की गुड़वत्ता बताने के लिए काफी है।

ठेकेदार के खिलाफ आरोप

इस मामले को लेकर गाँव के ग्रामीण सम्बंधित विभाग और ठेकेदार के खिलाफ खुला आरोप लगाए है उनका कहना है सड़क सुधार कार्य से सड़क पहले से और बदतर हो गया है ये कहना भी है की जब सड़क कार्य हो रहा था तब हमने  देखा है सड़क पेंच रिपेरिंग काम में मात्र 4 डम्फर मिट्टी और 3 डम्फर (कारपेट) डामर गिट्टी का उपयोग हुआ है जो अचंभित बात है जिसे समझना जरा भी कठिन नहीं है, की इसमें किस कदर धांधली हुई  है।

विभाग के अधिकारी व् ठेकेदार की मिली भगत

सरपंच दयाल राठिया और ग्रामीण जगरनाथ गुड़वत्ताविहीन कार्य की शिकायत को लेकर धरमजयगढ़ पीएमजीएसवाई विभाग के इंजीनियर वी.के. भार्गव से मिलकर शिकायत किए तो उनके द्वारा मौके पर आकर देखने की बात कही गई थी  पर अब तक नहीं पहुंचे, जो कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी व् ठेकेदार की मिली भगत को साफ़ तौर पे जाहिर करता है।