Loading...
अभी-अभी:

सिद्ध तंत्र पीठ श्री भैरव बाबा मंदिर में 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न

image

Jan 28, 2019

डब्बू ठाकुर - पिछले कई वर्षों से भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में मंदिर प्रबंधन व पुजारी जागेश्वर अवस्थी की अगुवाई में अनेक धार्मिक एवं सामाजिक दायित्व को सरोकार मानकर समय-समय पर मंदिर में अनेक सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करते आ रहे हैं इसी कड़ी में  मंदिर परिसर में निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया इस सामूहिक विवाह में 28 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध हुए रतनपुर के प्रवेश द्वार पर स्थित भैरव बाबा मंदिर प्रबंधन की ओर से निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया दिखावे का आडंबर वह अपने खर्चे पर रोक लगाने के उद्देश्य से किए गए।

भैरव बाबा को साक्षी मानकर हुआ विवाह

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण अंचल से आए हुए 28 जोड़ों ने भैरव बाबा को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधे इस अवसर पर भैरव बाबा मंदिर प्रांगण को मंदिर प्रबंधन द्वारा मंडप की तरह सजाया गया था जहां पर दूल्हा-दुल्हन के अलावा इनके साथ आए अतिथियों के बैठने की पूरी व्यवस्था की गई थी इस आयोजन में सबसे पहले वर-वधु के लिए वस्त्र पोशाक आदि का वितरण किया गया फिर 28 जोड़ो की एक साथ बैंड बाजे के साथ बारात निकाली गई फिर पूरे वैदिक मंत्रोच्चार व रीति-रिवाज के साथ सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आरंभ हुआ।

सामूहिक विवाह देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

जिसमें फेरे के साथ विवाह की सारी रस्में पूर्ण कराई गई इसके बाद मंदिर प्रबंधन द्वारा इस सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले सभी के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था के साथ वर-वधू को कपड़े, बर्तन, जेवर व श्रृंगार सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान की गई इस अवसर पर इस सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले और देखने वालों की हजारों की संख्या में  जनसैलाब उमड़ पड़ा था।