Loading...
अभी-अभी:

एंटी नक्सल ऑपरेशन : पुलिस ने 65 नक्सलियों को मार गिराने के साथ 475 गिरफ्तारी और 306 नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा

image

Jan 3, 2020

आशुतोष तिवारी : बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में साल 2019 में पुलिस को मिली सफलता को लेकर बस्तर के डीआईजी ने जगदलपुर के पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर मे प्रेसवार्ता लिया। डीआईजी ने इस प्रेसवार्ता के माध्यम से साल 2019 में बस्तर पुलिस को एंटी नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता को लेकर आंकडा पेश किया गया। विगत 15 वर्षों के मुकाबले साल 2019 में पुलिस जवानों की सबसे कम केजुएल्टी होने के साथ बस्तर में नक्सली संगठनों के काफी कमजोर होने की बात कही। इस प्रेसवार्ता में बस्तर डीआईजी समेत सीआरपीएफ और आईटीबीपी के सभी आला अधिकारी के साथ बस्तर के सभी जिलों के एसपी मौजूद रहे।

बस्तर पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा ये साल
बस्तर के डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2019 बस्तर पुलिस के लिए काफी उपलब्धियों से भरा रहा। साल 2019 में पुलिस ने 65 नक्सलियों को मार गिराने के साथ 475 गिरफ्तारी और 306 नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा। इसके साथ ही टॉप कैडर के माओवादियों को एकाउंटर में मार गिराया, जिसमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल थे। 

मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराया
डीआईजी ने साल 2019 में पुलिस की तरफ से सबसे कम केजुएल्टी होने की बात कही। सुकमा जैसे क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के आमने सामने हुई मुठभेड़ में जवानों को काफी कम नुकसान होने की बात कही वहीं नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल होने की बात कही है।  हालांकि उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये आईईडी से पुलिस को ज्यादा नुकसान पहुंचा और ब्लास्ट में सबसे अधिक जवान घायल हुए। डीआईजी ने कहा कि इस साल 2020 में टॉप कैडर के माओवादियों को जिसमें डीवीसी मेम्बर के साथ की एरिया कमेटी के कमांडर को गिरफ्तार करने या उन्हे संरेडर कराने पर जोर दिया जायेगा जिससे की उनके नीचे वाले कैडर का मनोबल टूट सके और बस्तर में नक्सली संगठन कमजोर हो सके। इसके अलावा कम्यूनिटी पुलिसिंग में मैन फोकस करने के साथ ही जन सुरक्षा के लिए जरूरत के मुताबिक इस नये पुलिस कैंप को खोले जाने की बात डीआईजी ने कही है।