Loading...
अभी-अभी:

आईडी ब्लास्ट के बाद एसपी ने संभाला मोर्चा, बड़ा हादसा टला

image

Jul 4, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के चुनचुना पुनदाग इलाके में सप्ताह भर पहले हुए आईडी ब्लास्ट के बाद बरसात रुकने के बाद एसपी ने खुद मोर्चा संभाला और उनके ही नेतृत्व में पुलिस की टीम ब्लास्ट किए हुए जगह तक पहुंची। एसपी ने बताया की वहां सीरियल ब्लास्ट हुआ था और ये पुलिस के लिए ही लगाया गया था।

एसपी ने बताया की वहां पर कुल 42 आईडी लगाए गए थे और सभी की दूरी दो-दो मीटर की थी। एसपी ने कहा की नक्सलियों ने ये आईडी कुल 130 मीटर तक लगाया था और उसे कोडेक्स वायर से जोडा गया था और लगभग 80 मीटर दूर तक ले गए थे,एसपी ने बताया की नक्सली वहीं से उसे ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे लेकिन आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ये सीरीयल ब्लास्ट हो गया जिससे जनहानि तो नहीं हुई लेकिन एक बडा हादसा टल गया। बरसात रुकने के बाद पुलिस की टीम,सीआरपीएफ और सीएएफ के साथ मौके तक गई थी और हर इलाके की सर्चिंग की गई,नक्सलियों ने जो वायर लगाया था बाद में गड्ढा खोदकर उसे ले गए थे।