Loading...
अभी-अभी:

धरमजयगढ़ः मिट्टी तेल की कालाबाजारी को देखते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की सख्त कार्यवाई

image

May 11, 2019

शेख आलम- धरमजयगढ़ पुलिस को मिली सफलता 10 ड्रम अवैध मिटटी तेल सहित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी दिनों से मिट्टी तेल की कालाबजारी हो रही थी। खबर पा कर अर्जुन कुर्रे धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाई करते हुए मिट्टी तेल से भरे कई ड्रम को जब्त कर लिया। साथ ही आरोपी विजय साव को रिमांड पर लेकर जेल दाखिल किया।

काफी दिनों से चल रही थी मिट्टी तेल की कालाबाजारी

दरअसल पूरा मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के सिसरिंगा गाँव के बंजारा ढाबा की है, जहाँ मिट्टी तेल की कालाबाजारी काफी दिनों से चल रही थी, जिसकी खबर भी पुलिस को मिल रही थी। बस पुलिस को सही समय का इन्तजार था। समय आने पर मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी अर्जुन कुर्रे, सिपाही संतराम पटेल के साथ टीम गठित कर ढाबा में छापेमार कार्यवाई करते हुए 10 ड्रम यानी 2000 लीटर अवैध मिट्टी तेल के साथ आरोपी विजय साव को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। अवैध मिट्टी तेल सहित आरोपी को धरमजयगढ़ थाने लाकर, मिट्टी तेल की कालाबाजारी करने के आरोप में विजय साव के ऊपर मामला दर्ज कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

आपको बता दें कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में मिट्टी तेल की कालाबाजारी का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई ढाबाओं में मिट्टी तेल की काला बाजारी का मामला आ चुका है। जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस कार्यवाई भी कर चुकी है। ऐसे में यहाँ सवाल उठता है कि ढाबा संचालकों के पास इतनी भारी तादाद में आखिर मिट्टी तेल कहाँ से आ रहा है? इस पर जांच की आवश्यकता है।