Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में बरपा गर्मी का कहर, तापमान में ​हर दिन भारी वृद्धि दर्ज

image

May 8, 2019

ओम शर्मा : छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। हर रोज तापमान में भारी वृद्धि देखने को भी मिल रही है। राजधानी रायपुर का मंगलवार को पारा 44 के करीब रहा है। सूर्य के ताप से धरती से भी आग निकल रही है। मौसम की मार से सबसे ज्यादा वह लोग परेशान दिखे, जो किसी कार्यवश घर से निकले थे। लोग तेज धूप के बीच पसीना से तर-बतर होकर आवागमन करने को विवश हैं। इस तपती गर्मी से हर कोई परेशान है। हालांकि फैनी तूफान के चलते कुछ दिन गर्मी से लोगो को राहत मिली थी। लेकिन उसके बाद अब आसामन फिर से आग उगलने लगा है। फिछले दो दिनों में तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है।

अगर बात की जाए तो गर्मी का सबसे ज्यादा असर बिलासपुर में देखने को मिला रहा है। यहां का पारा भी 45 आए आसपास रहा था। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि गर्मी का कहर अभी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में रायपुर का पारा 45 के पार भी जाएगा। 12 मई के बाद कुछ इलाकों के बूंदाबांदी के आसार भी है लेकिन 12 मई से पहले गर्मी से कोई राहत लोगो को नही मिलेगी।