Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने फसल बीमा से वंचित रखने का लगाया आरोप, बीमा की राशि दिलाने की कर रहे मांग

image

May 8, 2019

मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव जिले के बुद्धूभरदा और कविराज टोला के किसानों ने अपने गांव को फसल बीमा से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा की राशि दिलाने की मांग की है। प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के हित में कई काम किए जाते हैं लेकिन किसानों को उन योजनाओं का लाभ तकनीकी त्रुटियों के वजह से नहीं मिल पाता है। राजनांदगांव जिले के कविराज टोला और भरदा कला का भी यही हाल है यहां पर किसानों को फसल बीमा से वंचित करने का मामला सामने आया है। आज गांव के लगभग 50 से अधिक किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कहा कि उनके गांव के लगभग डेढ़ सौ किसानों के परिवार को फसल बीमा से वंचित कर दिया गया है। 

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
किसानों के द्वारा कविराज टोला और बुद्धूभरदा में फसल बीमा नहीं मिलने के मामले को लेकर दिए गए ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में सहकारी बैंक के सीईओ और कृषि अधिकारी को अनवारी रिपोर्ट तलब करने कहा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

कई गांव के किसानों की फसलें बर्बाद
बीते वर्ष बेमौसम बारिश और अल्प वर्षा के चलते जिले के कई गांव के किसानों की फसलें बर्बाद हुई थी, वहीं जिले के अधिकांश तहसीलों को सूखाग्रस्त भी घोषित किया गया था। इसके बावजूद फसल बीमा की योजना से कुछ गांव को वंचित किए जाने का मामला सामने आ रहा है। इसी मामले को लेकर किसान आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे।